कश्यप समाज ने सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव को जीताने की भरी हुंकार
मैनपुरी, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के महर्षि मुनि इंटर कालेज कोसमा में मंगलवार को कश्यप समाज का महासम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता अंगद कश्यप ने की।
महासम्मेलन में मुख्य अतिथि करहल विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव पिछड़ों, दलितों,अल्पसंख्यकों,महिलाओं के साथ छात्र, नौजवान, किसान, व्यापारी, कर्मचारी, मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए प्रयत्नशील रहती है। सत्ता व संगठन में समुचित भागीदारी व उनके आरक्षण के हक के लिए सदैव संघर्षरत रही है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य किरन पाल कश्यप,प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ एवं पूर्व एमएलसी डॉ.राजपाल कश्यप, पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप ने कहा कि कश्यप समाज के समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि समाज के सभी लोग संगठित होकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनायेंगे। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव राम नरायन बाथम ने किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आलोक कुमार शाक्य, पूर्व मंत्री तोताराम यादव पूर्व मंत्री, जय सिंह कश्यप, डॉ0 राधाकृष्ण कश्यप, अखिलेश कश्यप, महेन्द्र कश्यप, मोहकम सिंह कश्यप सहित रामगोपाल कश्यप, प्रदीप कश्यप, घनश्याम कश्यप, हरिओम कश्यप, मदन कश्यप, सरेश बाथम, हृदेश कश्यप, डॉ0 अनिल कश्यप, प्रधानाचार्य एएच हाशमी, योगेन्द्र पाल, देवेन्द्र एडवोकेट, खुमान सिंह वर्मा, डीपी यादव, विजय कठेरिया, गोपाल दास लोधी,कृष्णा दास लोधी समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।