गाजीपुर में भीमराव अम्बेडकर, कांशीराम की मूर्तियों पर फेंका गया गोबर

गाजीपुर में भीमराव अम्बेडकर, कांशीराम की मूर्तियों पर फेंका गया गोबर
WhatsApp Channel Join Now
गाजीपुर में भीमराव अम्बेडकर, कांशीराम की मूर्तियों पर फेंका गया गोबर


लखनऊ, 12 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर इलाके के गांव गोसलपुर में अराजकता की घटना सामने आयी है। शुक्रवार की सुबह गांव गोसलपुर में डा. भीमराव अम्बेडकर और कांशीराम की मूर्तियों पर गोबर फेंका गया।

इस घटना के बाद मौके पर सामाजिक संगठ के लोग और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचें। उन्होंने मौके पर अराजकता का विरोध किया और स्थानीय थाना करीमुद्दीनपुर को सूचना दी। कैलाश, गुड्डू अम्बेडकर, सोनू सिद्धार्थ ने बताया कि सुबह के वक्त हुई घटना से दलित समाज विशेष रुप से आहत है। ग्रामीणों की मांग है कि इस घटना में लिप्त अराजकतत्वों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

थाना के प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह ने कहा कि गांव गोसलपुर में डा.भीमराव अम्बेडकर और कांशीराम की दो मूर्तियां एक ही स्थान पर लगी है। वहां सुबह के वक्त ग्रामीणों ने मूर्ति पर गोबर लगा हुआ देखा। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोबर को हटवाया है। पुलिस ने लिखित शिकायत मांगी है, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story