गौना में बाबा विश्वनाथ देवकिरीट माथे पर धारण करेंगे,मिथिलावासियों ने बनाया

WhatsApp Channel Join Now
गौना में बाबा विश्वनाथ देवकिरीट माथे पर धारण करेंगे,मिथिलावासियों ने बनाया


गौना में बाबा विश्वनाथ देवकिरीट माथे पर धारण करेंगे,मिथिलावासियों ने बनाया


गौना में बाबा विश्वनाथ देवकिरीट माथे पर धारण करेंगे,मिथिलावासियों ने बनाया


—देवकिरीट की बनारसी जरी एवं सुनहरे लहरों से सज्जा

वाराणसी,05 मार्च (हि.स.)। रंगभरी एकादशी (10 मार्च) पर बाबा विश्वनाथ खास पगड़ी देवकिरीट सिर पर धारण कर गौना कराने ससुराल आएंगे। बाबा के रजत विग्रह के लिए ये खास पगड़ी भगवान राम के ससुराल मिथिला के वाशिंदों ने बनाई है। श्रद्धालु मिथिला में बनी देवकिरीट धारण किए बाबा के विग्रह का दर्शन पूजन करेंगे। गौना के मौके पर निकाली जाने वाली पालकी यात्रा के दौरान बाबा विश्वनाथ और माता पार्वती के सिर पर मिथिला शैली का देवकिरीट सुशोभित होगा।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत के पुत्र पंडित वाचस्पति तिवारी ने बुधवार शाम को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह देवकिरीट काशी में रहने वाले मिथिला के नागरिकों ने खासतौर पर मिथिला से बनवा कर मंगाया है।

मैथिल सेवा समिति की ओर से संस्था के अध्यक्ष कौशल किशोर मिश्र ने शिवांजलि के संयोजक संजीव रत्न मिश्र को यह खास पगड़ी सौंप दी। उन्होंने बताया कि इस देवकिरीट की बनारसी जरी एवं सुनहरे लहरों से सज्जा वाराणसी के नारियल बाजार के व्यापारी नंदलाल अरोड़ा करेंगे। नंदलाल अरोड़ा का परिवार पिछली तीन पीढ़ियों से बाबा के मुकुट की साज-सज्जा करता आ रहा है।

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष भगवान शिव और माता पार्वती को अलग-अलग प्रकार के मुकुट धारण कराये जाते हैं। विगत वर्षों में बाबा को विविध प्रकार के राजसी मुकुट व बंगीय शैली का देवकिरीट धराण कराये जाते रहे हैं। बाबा के सिर पर सुशोभित होने वाले ये मुकुट अथवा पगड़ी प्राचीन भारत के अलग अलग कालखण्ड में सनातनी शासकों द्वारा धारण किये जाने वाले मुकुट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story