एक्सपो में कश्मीर की पश्मीना शॉल, मुरादाबाद की बेडशीट जैसे उत्पाद: राकेश सचान

एक्सपो में कश्मीर की पश्मीना शॉल, मुरादाबाद की बेडशीट जैसे उत्पाद: राकेश सचान
WhatsApp Channel Join Now
एक्सपो में कश्मीर की पश्मीना शॉल, मुरादाबाद की बेडशीट जैसे उत्पाद: राकेश सचान


लखनऊ, 19 दिसम्बर (हि.स.)। लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में नेशनल हैण्डलूम एक्सपो (गांधी बुनकर मेला) के औपचारिक उद्घाटन के अवसर पर वस्त्र उद्योग व रेशम उद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि एक्सपो में कश्मीर की पश्मीना शॉल, कश्मीरी शूट के स्टॉल, प्योर काईनी शॉल, प्योर कलमकारी शूट, केप साड़ी हैण्डवर्क तथा मुरादाबाद की बेडशीट जैसे बहुमूल्य उत्पाद उपलब्ध हैं। आज से 29 दिसम्बर तक प्रतिदिन अपराह्न एक बजे से रात्रि नौ बजे तक एवं अवकाश के दिनों में मध्यान्ह 12 बजे से रात्रि 09 बजे तक चलेगी।

राकेश सचान ने हथकरघा उद्योग पर कहा कि हथकरघा उद्योग विकेन्द्रीकृत, प्रदूषण रहित उद्योग है। वर्तमान में हथकरघा बुनकरों को विद्युत दर में छूट दी जा रही है। पूर्ति योजना में विद्युत बिलों में प्रतिमाह 328 रुपये की विद्युत छूट डीबीटी के माध्यम से जाती है। अनुसूचित जाति के हथकरघा एवं पावरलूम बुनकरों को विशेष रूप से लाभान्वित करने के लिए झलकारी बाई हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना (एससीपी) इसी वित्तीय वर्ष से क्रियान्वित की जा रही है।

उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि बुनकरों से लूम की कीमत का न्यूनतम 20 प्रतिशत बुनकर अंश प्राप्त कर उन्हें 80 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। बुनकर बहबूदी फण्ड से एकत्रित ब्याज की धनराशि से गरीब हथकरघा बुनकरों की पुत्रियों के विवाह के लिए प्रति बुनकर 30 हजार रुपये आर्थिक सहयोग देने की व्यवस्था की गई है। वस्त्र उद्योग क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने, अधिकाधिक रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से टेक्सटाइल एण्ड गारमेंटिंग पालिसी 2022 में वस्त्र क्षेत्र के निवेशकों व नया स्वरोजगार प्रारम्भ करने वाले युवाओं को अनेक वित्तीय सुविधाएं अनुमन्य की गयी है। जिसके लिये दो अरब की बजट व्यवस्था की गयी है।

वस्त्र उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश को गारमेंट का हब बनाने की तैयारी है और इसमें पीएम मित्र योजना के तहत मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना करायी जायेगी। हरदोई से लखनऊ मार्ग पर भूमि को हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के नाम ली गयी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में पीएम मित्र वस्त्र पार्क की स्थापना सम्बन्धी कार्यो हेतु चार अरब रुपये बजट से प्रस्ताव है।

एक्सपो के उद्घाटन के अवसर पर अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, आयुक्त एवं निदेशक राजेश कुमार एवं विशेष सचिव शेषमणि पांडे भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/आकाश

Share this story