चौकाघाट जेल में जेल कर्मियों ने एक मुलाकाती को गांजा के साथ पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
चौकाघाट जेल में जेल कर्मियों ने एक मुलाकाती को गांजा के साथ पकड़ा


- खीरा में छिपाकर लाया था मादक पदार्थ

वाराणसी, 09 नवम्बर (हि.स.)। चौकाघाट स्थित जिला कारागार में गुरुवार को जेल कर्मियों ने एक मुलाकाती के पास से खीरे के अंदर रखा गांजा बरामद किया। जेल कर्मियों ने मुलाकाती को पकड़ कर जेल परिसर स्थित पुलिस चौकी प्रभारी को सौंप दिया। मुलाकाती खीरे के अंदर गांजा छिपाकर एक बंदी को देने जा रहा था।

चंदौली जनपद के मुजफ्फरपुर निवासी गोविंदा जिला जेल में बंद अपने मालिक मनोज तिवारी से मिलने आया था। गोविंदा जेल में बंद मालिक तक गांजा पहुंचाने के लिए उसे खीरे में कटवा कर छिपाया था। गोविंदा खीरा लेकर जिला कारागार के प्रवेश गेट पर पहुंचा तो ड्यूटी पर तैनात जेल कर्मियों ने उसके सामान की छानबीन की तो खीरे में छिपाकर लाया गया गांजा पकड़ लिया। पूछताछ में गोविंदा ने बताया कि पहले भी दो बार मनोज तिवारी से जेल में मिलने आया था। तब मालिक ने गांजा लाने की बात कही थी।

जेल के अफसरों के अनुसार मनोज तिवारी धोखाधड़ी के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध है। गोविंदा मनोज का वाहन चालक है। गोविंदा के पास से दो किलोग्राम खीरा मिला। खीरे पर कटे के निशान देख संदेह होने पर खीरा बाहर निकलवाया गया। खीरे के बीच प्लास्टिक की पन्नी में लपेट कर गांजा छिपाया था। आशंका जताई जा रही है कि जेल में बंद अन्य कैदियों तक गांजा पहुंचाया जाता है। हालांकि जेल के अफसरों ने इस आशंका को नकार दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story