वाराणसी: अंगीठी की धुंए से चार महिलाएं हुई बेहोश

वाराणसी: अंगीठी की धुंए से चार महिलाएं हुई बेहोश
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: अंगीठी की धुंए से चार महिलाएं हुई बेहोश


वाराणसी, 25 जनवरी (हि.स.)। जनपद के चौबेपुर बाजार में किराये के मकान में रहने वाली चार बैंक कर्मी महिलाएं अंगीठी की धुएं से बेहोश हो गई। किसी तरह बेहोशी टूटने पर एक महिला ने दरवाजा खोलकर मकान मालिक को घटना की जानकारी दी तो उन्हें कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरूवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर अन्य बैंक कर्मी भी अस्पताल पहुंच गए। चारों की हालत खतरे से बाहर बताई गई।

चौबेपुर बाजार में स्थित कैशपॉर बैंक की ब्रांच में काम करने वाली अखरी बाइपास निवासिनी सावित्री सिंह 36 वर्ष, जाल्हूपुर चोलापुर निवासी चंचल (38), जौनपुर निवासिनी रेशमा (23), शादियाबाद गाजीपुर निवासिनी खुशबू (28) चौबेपुर बाजार में विजय सिंह के मकान में किराए का कमरा लेकर रहती हैं। चारों बुधवार को बैंक से लौटी और खाना बनाकर खाया। इसके बाद रात में ठंड को देखते हुए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सेंकने के बाद कमरा बंद कर सो गई। रात दो बजे दम घुटने पर चंचल की नींद खुली तो उसकी सांस फूलने लगी। किसी तरह चंचल ने कमरे का दरवाजा खोल कर आवाज देकर मकान मालिक को जगाया। मकान मालिक ने परिजनों के सहयोग से चारों को कमरे से निकाल कर निकट स्थित अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार अंगीठी से निकली कार्बन मोनो आक्साइड के कारण चारों की हालत बिगड़ गई। समय रहते चारों को अस्पताल पहुंचा दिया गया, नहीं तो जान भी जा सकती थी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story