मुख्यमंत्री के लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण के लिए गड्ढ़ा खोदाई आरम्भ कराये — प्रियंका

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री के लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण के लिए गड्ढ़ा खोदाई आरम्भ कराये — प्रियंका


मीरजापुर, 08 जुलाई (हि.स.)। मंडलीय पौधरोपण समिति की बैठक में प्रभारी मंडलायुक्त व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद में विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण के लिए गड्ढा खोदाई का कार्य अभी से आरम्भ कराये। निर्धारित तिथि पर लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण किया जा सके।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की है। सभी नागरिकग कम से कम एक पौध रोपित कर इस अभियान को यादगार बनाए। हाइवें, एनएच की सड़कों की पटरी पर एक ही प्रकार के वृक्ष लगाए ताकि छाया के साथ-साथ सुन्दरता भी दिखाई पड़ें।

मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि 30 अलग-अलग प्रजातियों के पौधरोपण के लिए मंडल के विभिन्न नर्सरियों में कुल दो करोड़ सैतालिस लाख पौधे उपलब्ध हैं। विभागवार पौधे उठाने के लिए नर्सरियों की सूची बनाते हुए विभाग आवंटित किए गए हैं। सभी विभाग नामित नर्सरी से सम्पर्क कर पौधे उठाने के समय से कर लें। उन्होंने जल शक्ति व माध्यमिक शिक्षा विभाग के गड्ढा खोदाई के कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए ससमय गडढा खोदाई करने का निर्देश दिया।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / ग्रिजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story