जंसा में घरेलू विवाद पर महिला अपने दो बच्चों को लेकर ट्रेन के आगे कूदी,तीनों की मौत

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी, 08 अप्रैल (हि.स.)। जंसा थाना क्षेत्र के चौखंडी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक दिल दहलाने वाली घटना घटी, जिसमें एक महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ घरेलू विवाद के चलते ट्रेन के सामने कूद गई। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।

मृतक की पहचान हरसोस जंसा निवासी मीनू (40) पत्नी विकास सिंह और उनके बच्चे विप्लव (5) व विपिन (3) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मीनू के पति विकास सिंह गुजरात में किसी कंपनी में काम करते हैं।

मृत महिला के मायके वालों के अनुसार, मीनू का अपने जेठ-जेठानी से बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था, जिसके चलते उसे जेठ-जेठानी ने पीट दिया था। जब मीनू ने अपने पति को इस मारपीट की जानकारी दी, तो उसने भी डांट-फटकार दिया। इस घटना से मीनू बहुत आहत थी।

घटना के बाद, मीनू के भाई ने पुलिस में तहरीर दी है, जिसके आधार पर सास, ससुर, जेठानी और पति विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि मीनू ने विवाद के बाद थाने का रुख भी किया था, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे वह और अधिक परेशान हो गई थी।

राजातालाब एसीपी ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story