लोस चुनाव : 50 वर्ष की राजनीति में 250 बार जेल गये रविदास महरोत्रा
लखनऊ, 17 अप्रैल (हि.स.)। लखनऊ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार रविदास महरोत्रा ने अपने एक बयान में कहा कि वह 50 वर्ष से राजनीति कर रहे हैं। जनता की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए उन्हें 250 बार जेल जाना पड़ा है।
जेल यात्राओं के बारे में सपा के उम्मीदवार रविदास महरोत्रा ने कहा कि सम्पूर्ण क्रांति का आंदोलन चल रहा था। उस आंदोलन में मैं कूद पड़ा और पहली बार जेल की यात्रा करनी पड़ी। इसी तरह आपातकाल लगा तो उस दौरान 20 माह तक जेल की यात्रा की। इसके बाद तो जनता की समस्याओं के लिए जेल आना जाना लगा ही रहा है।
सपा उम्मीदवार ने मीडिया के सामने जीत का दम भरते हुए कहा कि हमने विधायकी जीती है तो आगे सांसदी भी जीतेंगे। लखनऊ से छात्र राजनीति से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। जनप्रतिनिधि के नाते पहचान है। जनता के बीच रहते हुए चुनावी बैठकें कर रहा हूं। बूथ जीतकर चुनाव जीतने की स्वयं मेरी अपनी तैयारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।