कृषि निर्यात को बढ़ाने को लेकर दो फरवरी को होगा कृषि निर्यात निगरानी समिति की महत्वपूर्ण बैठक

कृषि निर्यात को बढ़ाने को लेकर दो फरवरी को होगा कृषि निर्यात निगरानी समिति की महत्वपूर्ण बैठक
WhatsApp Channel Join Now
कृषि निर्यात को बढ़ाने को लेकर दो फरवरी को होगा कृषि निर्यात निगरानी समिति की महत्वपूर्ण बैठक


कानपुर,30 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति 2019 के तहत कानपुर मंडल से कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आगामी दो फरवरी को आयुक्त सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। यह जानकारी मंगलवार को कानपुर मंडल के सहायक कृषि विपणन अधिकारी कमल कान्त त्यागी ने दी।

उन्होंने बताया कि कृषि निर्यात को बढ़ाने के साथ अन्य मामलों के मद्देनजर कानपुर मंडल के कानपुर नगर, कानपुर देहात एवं कन्नौज के प्रगतिशील किसान, एफ.पी.ओ., एफपीसी, प्रसंस्करणकर्ता, प्रसंस्करणकर्ता-निर्यातक बैठक में शामिल होंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 की व्यवस्था एवं अनुदान आदि पर विचार विमर्श किया जायेगा।

जनपदवार निर्यात योग्य कृषि उपज एवं उत्पाद की पहचान, निर्यात क्षमता तथा उसके निर्यात सम्वर्द्धन पर विचार किया जायेगा। निर्यात में आ रहीं समस्याओं एवं समाधान पर भी विचार किया जायेगा। निर्यात से जुड़े अन्य बिन्दुओं पर अध्यक्ष, मण्डल स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति के सदस्यों की सहमति से किये जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रामबहादुर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story