उत्तर प्रदेश से सर्वाेत्तम प्रदेश बनने की राह पर, अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान: नंदी

उत्तर प्रदेश से सर्वाेत्तम प्रदेश बनने की राह पर, अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान: नंदी
WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश से सर्वाेत्तम प्रदेश बनने की राह पर, अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान: नंदी


मीरजापुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री व जनपद प्रभारी नंद गोपाल गुप्ता ’नंदी’ ने सोमवार को महत्वपूर्ण परियोजनाओं के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था परखी। उन्होंने कहा कि सर्वाेत्तम प्रदेश बनने की राह पर है, जिसमें अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान है। कानून व्यवस्था के नियंत्रण के साथ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत शत-प्रतिशत आधार फीडिंग कराने का निर्देश दिया। उन्होंने पेयजल परियोजना को समय से पूरा करने पर बल दिया।

प्रभारी मंत्री ने नगरीय व ग्रामीण बाजारों में पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग बढ़ने पर बल दिया। डकैती, लूट हत्या, वाहन चोरी, गृह भेदन, दहेज मृत्यु, छेड़खानी, अपहरण, बलात्कार, महिला अपराध, अपराधों की संख्या के सापेक्ष दाखिल चार्जशीट व अंतिम रिपोर्ट, विचाराधीन मुकदमों आदि की बिंदुवार समीक्षा की। कहा कि महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट के तहत पंजीकृत मामलों में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाएं। एंटी रोमियो स्क्वायड, मिशन शक्ति का क्रियान्वयन, अपराध पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाने की कार्रवाई, अनुसूचित जाति-जनजाति व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत मामलों में विवेचनात्मक प्रगति, गैंगस्टर, चिह्नित भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने योजनावार कार्य प्रगति की जानकारी दी। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, छानबे रिंकी कोल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल, डीएसटीओ शशिकांत, उपायुक्त एनआरएमएम अनय मिश्रा, पीडी अजय प्रताप सिंह, प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, प्राचार्य मेडिकल कालेज आरबी कमल आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story