भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान: अनुप्रिया
मीरजापुर, 18 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेन ने कहा कि भारत की अर्थ व्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण भूमिका है। किसान अधिकतम श्रीअन्न की खेती कर उत्पादन बढ़ाएं। श्रीअन्न की बिक्री के लिए सरकार की ओर से क्रय केंद्र खोले गए हैं। श्रीअन्न का समर्थन मूल्य भी निर्धारित है। बाजरा 2500 रुपये, ज्वार संकर 3180 रुपये, ज्वार मालदंडी 3225 रुपये प्रति क्विंटल है।
सीखड़ ब्लाक परिसर में शनिवार को ब्लाक स्तरीय कृषि निवेश एवं जैविक मेला का आयोजन किया गया था। केद्रीय मंत्री ने सबसे पहले कृषि विभाग की ओर से लगाए गए जैविक उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन किया। किसानों को बताया कि मीरजापुर में वर्ष 2023-24 में कुल 193244 हेक्टेयर आच्छादन का लक्ष्य है। गेहूं में 143479 हेक्टेयर, दलहन में 27705, तिलहन में 10653 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित है। आज के परिवेश में दलहन व तिलहन के क्षेत्रफल में विस्तार करने के साथ श्रीअन्न (मिलेट्स) की खेती पर अधिक जोर देने की आवश्यकता है। केंद्रीयस मंत्री ने 210 किसानों को सरसो का मिनीकिट बीज निःशुल्क उपलब्ध कराया।
किसान उर्वरक-रसायन के बजाय जिप्सम का प्रयोग कर बढ़ाएं आय
कृषि विज्ञान केंद्र बरकछा के वैज्ञानिक डा. एसएन सिंह ने बताया कि अंधाधुंध उर्वरक-रसायन के प्रयोग से न केवल मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होती जा रही है, बल्कि इससे मानव के शरीर पर गम्भीर दुष्परिणाम देखने को मिल रहे हैं। उपज में भी निरंतर गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को सलादी कि जिप्सम का प्रयोग करें। इससे रोग-व्याधि नहीं लगते और गुणवत्तायुक्त उत्पाद प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।
प्राकृतिक खेती व श्रीअन्न से लजीज व्यंजन बनाने की विधि पर चर्चा
कृषि विभाग के जनपद सलाहकार डा. सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने श्रीअन्न (मिलेट्स) जैसे- ज्वार, बाजरा, कोदो, सांवा, रागी के महत्व व उपयोग पर प्रकाश डाला। श्रीअन्न से लजीज व्यंजन बना कैसे अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं, नैनो यूरिया के महत्व एवं प्रयोग पर चर्चा की। एसएमएस केके सिंह ने प्राकृतिक खेती पर चर्चा की। साथ ही जीवामृत, बीजामृत, घनामृत का प्रयोग कर शुद्ध खाद्यान्न प्राप्त करने की सलाह दी।
घूम-घूमकर दी जाएगी योजनाओं की जानकारी
उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि 21 नवम्बर से 26 जनवरी 2024 तक जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से ग्राम पंचायतों में घूम-घूम कर जनपद के समस्त विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए 21 नवम्बर को सीखड़ में लगेगा शिविर
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 21 नवम्बर को सीखड़ ब्लाक सभागार में दिव्यांग व वयोश्री योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें दिव्यांग एवं वृद्ध महिला-पुरुषों का पंजीकरण व परीक्षण कर उन्हें कृत्रिम अंग (वाकिंग स्टिक, एल्बो कक्रचेस, ट्राइपॉड्स, क्वैडपोड, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, कृत्रि मडेंचर्स एवं स्पेक्टल्स) निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।