523.40 लाख में बदलेगी जिले के 20 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की तस्वीर
झांसी,26 जून(हि. स.)। पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एवं जिला प्रशासन के बीच एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। जिसके अन्तर्गत सीएसआर योजना से जनपद के 20 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मरम्मत एवं नवीनीकरण के निर्माण कार्यों के लिए कुल लागत 523.40 लाख रुपये स्वीकृत किया गया। उक्त निर्माण कार्यों की कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग प्रखण्ड को नामित किया गया।
एमओयू हस्ताक्षर करने के दौरान रामनरेश तिवारी स्वतंत्र निदेशक पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, अविनाश कुमार जिलाधिकारी, जुनैद अहमद, मुख्य विकास अधिकारी, पंकज शर्मा मुख्य महाप्रबन्धक क्षेत्रीय मुख्यालय लखनऊ पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, आरके अग्रवाल वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, केके पुरवार उप महाप्रबन्धक पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, प्रदीप कुमार अवर अभियन्ता, रजनीश कुमार अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग प्रखण्ड, संजय कालपांडे सहायक अभियन्ता उपस्थित रहे। उक्त कार्यों के प्रोजेक्ट काेऑर्डिनेटर रजनीकांत अग्रवाल वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड उरई एवं रजनीश कुमार अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग प्रखण्ड नामित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।