आईएमए के 150 से अधिक चिकित्सकों ने बेटियों को दिया निःशुल्क परामर्श

WhatsApp Channel Join Now
आईएमए के 150 से अधिक चिकित्सकों ने बेटियों को दिया निःशुल्क परामर्श


मुरादाबाद, 11 अक्टूबर (हि.स.)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुरादाबाद की अध्यक्ष डाॅ. प्रीती गुप्ता व सचिव डाॅ. सुदीप कौर ने शुक्रवार को बताया कि शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (इंटरनेशनल डे आफ गर्ल चाइल्‍ड) के अवसर पर आईएमए यूपी स्टेट के आह्वान पर आईएमए मुरादाबाद के 150 से अधिक चिकित्सकों अपने क्लिनिक और नर्सिंग होम में 18 वर्ष तक की हजारों बेटियों को निःशुल्क ओपीडी परामर्श दिया। इस सेवा कार्य में महानगर के जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, सर्जन, नेत्र विशेषज्ञ फ्री ओपीडी की। डाॅ. प्रीती गुप्ता व डाॅ. सुदीप कौर ने सभी 150 से अधिक चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story