अवैध रुप से अर्जित बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव की 35 करोड़ की सम्पति कुर्क

अवैध रुप से अर्जित बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव की 35 करोड़ की सम्पति कुर्क
WhatsApp Channel Join Now
अवैध रुप से अर्जित बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव की 35 करोड़ की सम्पति कुर्क


अवैध रुप से अर्जित बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव की 35 करोड़ की सम्पति कुर्क


फर्रुखाबाद, 23 मार्च (हि.स.)। गैंगस्टर के मुकदमें में शाहजहांपुर जेल में बंद बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव पारिया की तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने 35 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। इसमें उनका पारिया इंटर कॉलेज भी शामिल है। जिसकी कीमत पांच करोड़ 70 लाख रुपये आंकी गई है।

तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया कि संजीव पारिया के विरूद्ध जिलाधिकारी ने 20 मार्च 2024 को संपत्ति पूर्ण करने का आदेश जारी किया था। जिसके अनुपालन में आज उनकी दुकानें लोको रोड स्थिति सोनी पारिया स्कूल को कुर्क किया गया। इसके अलावा उनकी पांच जगह और संपत्तियों को कुर्क किया जाना है। उनके आवास में चल रही पांच दुकानों को बंद करने का नोटिस दे दिया गया है। दुकानों को पुलिस खाली करा रही है।

तहसीलदार ने बताया कि यह संपत्ति गलत तरीके से अर्जित की गई थी। इस वजह से इसे कुर्क कर लिया गया है। कुर्की की कार्रवाई जारी है। आज ही इनकी पांचों संपत्तियां कुर्क कर ली जाएगी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सिटी प्रदीप सिंह, थानाध्यक्ष कादरीगेट, फर्रुखाबाद मऊ दरवाजा थाना की भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रिषी/मोहित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story