ईमारती पत्थर सैंड स्टोन का अवैध खनन, भू-स्वामियों पर मुकदमा
- अवैध खनन व परिवहन करने पर कार्रवाई की चेतावनी, खनन माफियाओं में हड़कंप
- जिलाधिकारी को मिली थी अवैध खनन की शिकायत, जांच के बाद हुई कार्रवाई
मीरजापुर, 30 जनवरी (हि.स.)। ईमारती पत्थर सैंड स्टोन का अवैध खनन करने पर प्रशासन ने भू-स्वामियों के विरूद्ध कार्रवाई की। जिलाधिकारी ने भू-स्वामियों के विरूद्ध न केवल खान एवं खनिज व सार्वजिनक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराई, बिना पट्टा कराए उप खनिज व मिट्टी का खनन अथवा परिवहन करने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को तहसील सदर अंतर्गत ग्राम दुबरा पहाड़ी के मौजा बनरहा एवं मगरदा खुर्द में अवैध खनन की प्राप्त शिकायत मिली थी। जिलाधिकारी खान निरीक्षक एवं क्षेत्रीय लेखपाल के साथ गत 18 जनवरी को जब शिकायत की जांच करने पहुंची तो ईमारती पत्थर सैंड स्टोन पटिया, गिट्टी, बोल्डर का अवैध खनन करते पाया गया।
जांच के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर भू-स्वामियों के विरूद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) व सार्वजिनक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई। साथ ही बिना खनन पट्टा स्वीकृत कराए उप खनिज गिट्टी, बोल्डर, साधारण बालू एवं साधारण मिट्टी का खनन अथवा परिवहन करने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।