अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार


फिरोजाबाद, 11 दिसम्बर (हि.स.)। थाना नगला सिंघी पुलिस टीम ने सोमवार को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलाह व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि थानाध्यक्ष नगला सिंघी कृपाल सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी सूचना पर अवैध असलाह बनाने वाले चार अभियुक्तगण पप्पू उर्फ मोहन, वीरभान पुत्र मुरारी लाल, विपन पुत्र पप्पू उर्फ मोहन, बानासुर निवासीगण घुरकुआ थाना नगला सिंघी को ग्राम घुरकुआ के जंगल बीहड़ से मय अवैध असलाह गिरफ्तार किया है।

एएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से चारों आरोपियों के कब्जे से तीन देशी तमंचा 315 बोर, एक देशी तंमचा, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस, असलाह बनाने के उपकरण, बने व अधबने असलाह आदि बरामद किए हैं।

एएसपी ने बताया कि अभियुक्त पप्पू उर्फ मोहन पूर्व में भी कई बार जनपद फिरोजाबाद के अलग-अलग थानों से तमंचा फैक्टरी मामले में जेल जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल /राजेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story