सीतापुर में सरायं नदी किनारे मिला नवजात, इलाज के दौरान टूट गई सांसे

WhatsApp Channel Join Now
सीतापुर में सरायं नदी किनारे मिला नवजात, इलाज के दौरान टूट गई सांसे


सीतापुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। रामकोट थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। सराय नदी के किनारे एक नवजात बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। इलसिया पार्क से कुछ ही दूरी पर राहगीरों की नजर जैसे ही नवजात पर पड़ी, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्चा बेहद नाजुक हालत में था।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर 112 पुलिस टीम मौके पर दौड़ी और बिना किसी देर किए नवजात को नदी किनारे से सुरक्षित निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, हर संभव प्रयास किए, लेकिन जिंदगी उस मासूम को ज्यादा देर अपने पास न रख सकी। इलाज के दौरान ही नवजात ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में मासूम की मौत के बाद पुलिस टीम ने अपनी कार्यवाही शुरू की ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सराय नदी का निर्जन इलाका इस तरह की करतूत के लिए चुना गया होगा। लोगों ने इसे मानवता पर गहरी चोट बताते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

उधर, पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी रामकोट सुरेश पटेल ने बताया कि यह अत्यंत गंभीर मामला है और सभी पहलुओं पर गहराई से जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि नवजात को यहां कौन और क्यों छोड़कर गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story