इज्जतनगर मंडल से ट्रेनों के स्टापेज का बढ़ा समय देखें सूची..
बरेली, 15 दिसम्बर (हि.स.) । रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल पर रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि करते हुए प्रायोगिक तौर पर बिल्हौर रेलवे स्टेशन पर निम्नलिखित गाड़ियों का 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है।
जिसमें 14151 कानपुर सेन्ट्रल-आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 दिसम्बर 2023 से अगले आदेश तक के लिये बिल्हौर रेलवे स्टेशन पर 8.43 बजे पहुंचकर 8.45 बजे छूटेगी। वही 14152 आनन्द विहार टर्मिनल- कानपुर सेन्ट्रल साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 दिसम्बर से अगले आदेश तक के लिये बिल्हौर रेलवे स्टेशन पर 4.33 बजे पहुंचकर 4.35 पर छूटेगी।
19409 अहमदाबाद जंक्शन-गोरखपुर जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 दिसम्बर से अगले आदेश तक के लिये बिल्हौर रेलवे स्टेशन पर 7.16 बजे पहुंचकर 7.18 बजे छूटेगी । 19410 गोरखपुर जंक्शन- अहमदाबाद जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 दिसम्बर से अगले आदेश तक के लिये बिल्हौर रेलवे स्टेशन पर 13.27 बजे पहुंचकर 13.29 बजे छूटेगी ।
हिन्दुस्थान समाचार /देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।