आईआईटी कानपुर में पीएचडी छात्र ने हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now
आईआईटी कानपुर में पीएचडी छात्र ने हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या


कानपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में अर्थ साइंस से पीएचडी कर रहे छात्र ने मंगलवार को छात्रावास की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जानकारी पर आईआईटी प्रशासन ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

मूलरूप से राजस्थान के चुरू के रहने वाले राम प्रताप का बेटा स्वरूप ईश्वराम (25) आईआईटी कानपुर से डिपार्मेंट आफ अर्थ साइंस में पीएचडी कर रहा था। संस्थान में वह अपनी पत्नी मंजू और दो साल की बेटी के साथ रहता था। पत्नी मंजू ने बताया कि ईश्वराम काफी समय से एंजायटी की समस्या से जूझ रहा था। जिसके चलते उसका न्यूरोलॉजी का इलाज भी चल रहा था। यही कारण है कि वह काफी तनाव में रहता था।

आज वह छात्रावास की दूसरी मंजिल से कूद गया। घटना के बाद घबराई पत्नी ने आईआईटी प्रशासन काे सूचना दी। आनन-फानन में उसे गुरुदेव स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस उपायुक्त मध्य एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि राजस्थान में रहने वाले छात्र के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story