57वीं इन्टर आईआईटी स्टूडेंट स्पोर्ट्स मीट एवं 29वीं इन्टर आईआईटी स्टाफ स्पोर्ट्स मीट की मेजबानी करेगा कानपुर आईआईटी

WhatsApp Channel Join Now
57वीं इन्टर आईआईटी स्टूडेंट स्पोर्ट्स मीट एवं 29वीं इन्टर आईआईटी स्टाफ स्पोर्ट्स मीट की मेजबानी करेगा कानपुर आईआईटी


कानपुर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर 57वीं इन्टर आईआईटी स्टूडेंट स्पोर्ट्स मीट और 29वीं इन्टर आईआईटी स्टाफ स्पोर्ट्स मीट की मेजबानी करने जा रहा है। इसमें भारत भर के 23 आईआईटी से 3500 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। 10-24 दिसम्बर तक आयोजित होने वाला इस प्रतिष्ठित वार्षिक स्पोर्ट्स मीट में एथलेटिक उत्कृष्टता, प्रतिस्पर्धी भावना और आईआईटी समुदाय को परिभाषित करने वाले सौहार्द का जश्न मनाया जाएगा।

आईआईटी की मीडिया प्रभारी रुचा खेडेकर ने गुरुवार को बताया कि स्टूडेंट स्पोर्ट्स मीट 10 से 17 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी। इस स्पोर्ट्स मीट में प्रतिभागी बास्केटबॉल, टेनिस, क्रिकेट, हॉकी, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिससे उनकी लगन और खेल कौशल का प्रदर्शन होगा। भारतीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी और पुरुष एकल में विश्व नंबर 1 सुहास लालिनाकेरे यथिराज इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। जिन्होंने टोक्यो 2020 और पेरिस 2024 पैरालिंपिक में रजत पदक जीते हैं।

उन्हाेंने आगे बताया कि स्टाफ स्पोर्ट्स मीट का आयोजन 19 से 24 दिसम्बर तक होगा। जिसमें बास्केटबॉल, टेनिस, क्रिकेट, फुटबॉल, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, स्क्वैश, बैडमिंटन और शतरंज जैसे खेल शामिल होंगे। इस वर्ष पहली बार शतरंज के आयोजन में दिव्यांग व्यक्तियों (डीएपी) की भागीदारी भी शामिल होगी, जो समावेशिता और प्रतिनिधित्व के प्रति आयोजन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कहा कि, 1961 में अपनी स्थापना के बाद से इन्टर आईआईटी स्पोर्ट्स मीट आईआईटी परम्परा की आधारशिला रही है, जो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और एकता की संस्कृति को बढ़ावा देती है। आईआईटी कानपुर को उत्कृष्टता और टीम वर्क का जश्न मनाने वाले इस गतिशील और समावेशी खेल आयोजन की मेजबानी करके इस विरासत को आगे बढ़ाने पर गर्व है।

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स मीट एक अनूठा मंच है, जो खेल भावना और एकता की भावना से देश के सबसे प्रतिभाशाली लोगों को एक साथ लाता है। इस कार्यक्रम की मेजबानी करना एक सम्मान की बात है और हम आईआईटी कानपुर में पूरे भारत से प्रतिभागियों का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। आगे कहा कि कार्यक्रमों की एक रोमांचक श्रृंखला और एथलेटिक तथा व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने के साझा दृष्टिकोण के साथ 57वीं इन्टर आईआईटी स्टूडेंट स्पोर्ट्स मीट और 29वीं इन्टर आईआईटी स्टाफ स्पोर्ट्स मीट उभरती प्रतिभा और एकजुटता का एक उल्लेखनीय उत्सव होने का वादा करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story