आईआईटी कानपुर के रिसर्च पार्क ने पूरे किये पांच साल

आईआईटी कानपुर के रिसर्च पार्क ने पूरे किये पांच साल
WhatsApp Channel Join Now
आईआईटी कानपुर के रिसर्च पार्क ने पूरे किये पांच साल


- लॉरस लैब्स जैसे कुछ बड़े नामों सहित अनुसंधान केंद्रित कंपनियां आईं कानपुर

कानपुर, 05 मार्च (हि.स.)। आईआईटी कानपुर के रिसर्च पार्क ने आज पांच साल पूरे कर लिए हैं और यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। बहुत कम समय में हमने लॉरस लैब्स जैसे कुछ बड़े नामों सहित अनुसंधान केंद्रित कंपनियों को कानपुर लाने में काफी सफलता हासिल की है और नवाचार की गति में तेजी लाने और ठोस सामाजिक-आर्थिक प्रभाव डालने के लिए अकादमिक समुदाय के साथ सार्थक जुड़ाव बनाया है।

यह मंच एक मजबूत आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के निर्माण में राज्य सरकार और देश के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। यह बातें मंगलवार को आईआईटी के निदेशक प्रो.एस गणेश ने कही।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी पार्क ने अत्याधुनिक नवाचार और ज्ञान-आधारित प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के लिए शिक्षा-उद्योग सहयोग को बढ़ावा देने के पांच साल पूरे करने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। टेक्नोपार्क @आईआईटीके ने सभी क्षेत्रों में एक अग्रणी अनुसंधान और विकास केंद्र के रूप में उभरने के लिए आईआईटी कानपुर की मुख्य दक्षताओं और शक्तियों का लाभ उठाया है।

निदेशक ने बताया कि मार्च 2019 में एक नॉन-प्रॉफ़िट सेक्शन आठ कंपनी टेक्नोपार्क@आईआईटीके के रूप में शुरू की गई। यह आईआईटी कानपुर की एक अग्रणी पहल रही, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप अनुसंधान संचालित उद्योगों को अकादमिक समुदाय के साथ मिलकर काम करने और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के लिए आमंत्रित करके उद्योग-आईआईटी कानपुर अनुसंधान एवं विकास सहयोग को बढ़ावा देना है।

टेक्नोपार्क@आईआईटीके अपने स्वयं के नये अत्याधुनिक भवन में स्थानांतरित होने के लिए तैयार है, जिसका जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा। आईआईटी कानपुर परिसर के भीतर स्थित यह सुविधा मनोरंजन सुविधाओं, कैफेटेरिया, बैठक और सम्मेलन कक्ष और प्रशिक्षण कक्ष जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ ढाई लाख वर्ग फुट जगह (2.5 लाख वर्ग फुट) में फैली हुई है। 65,000 वर्ग फुट से अधिक जगह पहले ही ले ली गई है, इस नई सुविधा में लॉरस लैब्स लिमिटेड, मेरिल डायग्नोस्टिक्स, टीवीएम सिग्नलिंग और ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम, जियो क्लाइमेट रिस्क सॉल्यूशंस, क्यू-लाइन बायोटेक जैसी कई अग्रणी कंपनियों की उपस्थिति देखी जाएगी। हैदराबाद स्थित अग्रणी फार्मा और जैव प्रौद्योगिकी कंपनी लॉरस लैब्स लिमिटेड ने जीन थेरेपी डोमेन में आईआईटी कानपुर से प्रौद्योगिकी का लाइसेंस प्राप्त किया है और अब वो टेक्नोपार्क@आईआईटीके के भीतर अपनी सीजीएमपी वेक्टर विनिर्माण सुविधा स्थापित कर रही है।

टेक्नोपार्क@आईआईटीके के प्रभारी प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार सिंह इस मौके पर कहा कि इसका उद्देश्य उद्योग और आईआईटी कानपुर के बीच समग्र तरीके से तालमेल को बढ़ावा देना और प्रयोगशाला स्तर से उद्योग तक उत्पादों और प्रौद्योगिकियों के संक्रमण को गति देना है। यह आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के राष्ट्रीय उद्देश्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है, जैसा कि 'आत्मनिर्भर भारत' और 'विकसीत भारत' पहल द्वारा कल्पना की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story