स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में मेरठ का आईआईएमटी विश्वविद्यालय रहा अव्वल
- 100 विश्वविद्यालयों में आईआईएमटी रहा अव्वल, जीता 1 लाख का नकद पुरस्कार
- पुणे में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में नवाचार परियोजना में प्राप्त किया प्रथम स्थान
मेरठ, 25 दिसम्बर (हि.स.)। शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाने वाले आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुणे में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में शामिल 100 विश्वविद्यालयों में आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। शिक्षा मंत्रालय, आईआईसी द्वारा दिए गए समस्या विवरण के विरुद्ध नवाचार परियोजना के अर्न्तगत विजेता रही आईआईएमटी विश्वविद्यालय की टीम को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ0 दीपा शर्मा ने बताया कि पुणे में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में देश भर के 100 विश्वविद्यालयों ने प्रतिभाग किया था। हार्डवेयर एडिशन में स्टूडेंट इनोवेशन कैटेगरी में आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी जीता है। 100 विश्वविद्यालयों में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के साथ नार्दन इंडिया में आईआईएमटी विश्वविद्यालय एकमात्र ऐसी यूनिवर्सिटी रही जिसने टॉप 5 में स्थान प्राप्त किया है।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क इनोवेशन (एनआईआरएफ) 2023 रैंकिंग में भी शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त हुआ था। इससे पूर्व भी आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) द्वारा देश भर के विश्वविद्यालयों को दी गयी रैंकिंग में 4 स्टॉर रैंकिंग प्राप्त की थी। इनोवेशन और स्टार्टअप प्रमोशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिये आईआईएमटी विश्वविद्यालय उच्च रैंकिंग प्राप्त कर नार्दन इंडिया के शीर्ष चार विश्वविद्यालयों में अग्रणी रहा था।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि उच्च शिक्षा प्रदान करने के साथ आईआईएमटी विश्वविद्यालय नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में अपने अथक परिश्रम और उपलब्धियों के लिए जाना जाता है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में शामिल 100 विश्वविद्यालयों में आईआईएमटी विश्वविद्यालय का शीर्ष स्थान प्राप्त करना इनोवेशन के क्षेत्र में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के सशक्त प्रयासों को दर्शाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।