आईएचजीएफ दिल्ली फेयर के लिए स्टॉलों की बुकिंग शुरू
मुरादाबाद, 23 मई (हि.स.)। आईएचजीएफ दिल्ली फेयर 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित होगी। इस फेयर में निर्यातकों को मिलने वाले स्टालों की बुकिंग हस्तशिल्प संवर्द्धन परिषद ने प्रक्रिया शुरू की है।
ईपीसीएच के सीओए सदस्य व मुरादाबाद एक्सपोर्ट हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने बताया कि मेले में भाग लेने के इच्छुक निर्यातकों को स्टॉल बुक कराने के लिए निर्धारित रकम का अग्रिम भुगतान करना होगा। बुकिंग के लिए 10 जून अंतिम तारीख निर्धारित है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।