आईजी ने एसएसपी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया

आईजी ने एसएसपी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया
WhatsApp Channel Join Now
आईजी ने एसएसपी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया


बरेली, 05 दिसम्बर (हि.स.)। पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की खबर मिलने पर कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी कामकाज छोड़कर एसएसपी कार्यालय के बाहर जमा हो गए।

आईजी के औचक निरीक्षण कार्यक्रम से पुलिस महकमे में दिन भर गहमागहमी बनी रही। सिपाही से लेकर कार्यालय सहायक तक सभी अप-टू-डेट थे। इस दौरान आईजी ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ कार्यालय के सभी आलेखों की जांच की। साथ ही जिले में हुए लूट, हत्या समेत आपराधिक घटनाओं और दर्ज केस के निष्पादन की समीक्षा की। इस बीच आईजी ने एसएसपी कार्यालय के बाहर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या भी सुनी तथा पुलिस पदाधिकारियों को पब्लिक के साथ मित्रवत व्यवहार करने एवं ड्यूटी के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया।

इस बीच आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि एसएसपी कार्यालय के बाहर आने वाले फरियादियों में ख़ासतौर पर महिलाओं और बच्चों के लिये जलपान की व्यवस्था के निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, किला सीओ हर्ष मोदी समेत तमाम अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक/दीपक/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story