प्रभात राय ने 'जिए तो इस तरह जिए कहानियों में ढल गए..कविता सुनाकर छात्रों को रोमांचित किया

WhatsApp Channel Join Now
प्रभात राय ने 'जिए तो इस तरह जिए कहानियों में ढल गए..कविता सुनाकर छात्रों को रोमांचित किया


प्रभात राय ने 'जिए तो इस तरह जिए कहानियों में ढल गए..कविता सुनाकर छात्रों को रोमांचित किया


प्रभात राय ने 'जिए तो इस तरह जिए कहानियों में ढल गए..कविता सुनाकर छात्रों को रोमांचित किया


मेरठ, 31 अक्टूबर (हि.स.)। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मीडिया फिल्म्स एंड टेलीविजन स्टडीज में मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के तौर पर मनाया गया। विधि विशेषज्ञ,स्तम्भकार और कवि प्रभात राय ने अपनी प्रसिद्ध कविता 'अरे वो कैसे लोग थे, जिए तो इस तरह जिए कहानियों में ढल गए' सुनाकर छात्रों को रोमांचित कर दिया।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मीडिया फिल्म्स एंड टेलीविजन स्टडीज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रभात राय ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल और उनकी बेटी मनु पटेल की सादगी का जिक्र करते हुए इस दौर में भी इसी तरह की ईमानदारी की आवश्यकता को रेखांकित किया। इससे पूर्व विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. नरेन्द्र कुमार मिश्र ने प्रभात कुमार का परिचय कराते हुए उनके उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी।

पत्रकारिता विभाग के संकाय अध्यक्ष डॉ. रविंद्र प्रताप राणा और विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा ने प्रभात कुमार को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संजीब मिश्र ने किया। कार्यक्रम में डॉ. विवेक सिंह, डॉ.पृथ्वी सेंगर, डॉ. अर्किन चावला, विभोर गौड़ आदि उपस्थित रहे।

शारीरिक शिक्षा विभाग ने किया रन फॉर यूनिटी का आयोजन

मेरठ। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विभाग के डीन प्रो. वीएस पटियाल द्वारा ध्वज दिखाकर की गयी। कार्यक्रम में लगभग 56 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद् के तत्त्वावधान में विचार गोष्ठी हुई। इतिहास विभाग के वीर बंदा बैरागी सभागार में 'राष्ट्रीय एकत्त्व में लौहपुरुष की भूमिका' पर गोष्ठी हुई। मुख्य वक्ता डॉ. केडी शर्मा ने लौह पुरुष के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. के.के. शर्मा, प्रो. आराधना ने डॉ. केडी शर्मा को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रो. एवी कोर, डॉ. कुलदीप त्यागी, डॉ. शुचि, दीपक त्यागी, डॉ. योगेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story