कोई अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस क्या पुष्प वर्षा करेगी : ओपी राजभर

WhatsApp Channel Join Now
कोई अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस क्या पुष्प वर्षा करेगी : ओपी राजभर


वाराणसी, 07 सितम्बर (हि.स.)। सुलतानपुर जिले में डकैती के एक आरोपित के एनकाउंटर में ढ़ेर होने पर हमलावर समाजवादी पार्टी पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पलटवार किया है। शनिवार को शहर में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जो अपराध करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, चाहे किसी जाति का हो। कोई अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस क्या पुष्प वर्षा करेगी। मंत्री ओम प्रकाश राजभर यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि न सपा की सरकार बनेगी और न ही हिसाब किताब होगा। 69 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़े सवाल पर मंत्री राजभर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही कहा है कि कोर्ट के आदेश का पालन होगा। डेढ़ हफ्ते के अंदर इस मामले का हल होगा। उन्होंने कहा कि सरकार हाईकोर्ट फैसले के साथ है। जातीय जनगणना को लेकर पूछे गए सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही जातीय जनगणना होगा। जातियों की गिनती हो जातिवाद न हो। इस मामले में विपक्ष जातिवाद कर रहा है। हम लोग जातियों की गिनती चाहते हैं। विपक्ष जातिवाद करके राजनीति करना चाहता है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story