मांगें नहीं मानी गईं तो डिप्लोमा फार्मासिस्ट करेंगे आंदोलन

WhatsApp Channel Join Now
मांगें नहीं मानी गईं तो डिप्लोमा फार्मासिस्ट करेंगे आंदोलन


लखीमपुर खीरी, 20 दिसंबर (हि.स.)। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा खीरी द्वारा सीएमओ कार्यालय पर एक दिवसीय धरना कर मुख्यमंत्री को संबोधित एक 24 सूत्रीय ज्ञापन सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता को सौंपा गया।

धरने पर उपस्थित फार्मेसिस्ट संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रदेश में कार्यरत फार्मेसिस्टों एवं संवर्ग में उच्च पदों के वेतनमान पद योग्यता एवं कार्य दायित्व के अनुरूप प्रदान न किये जाने पर रोष व्यक्त किया। धरने पर उपस्थित फार्मेसिस्ट समुदाय ने पदनाम परिवर्तित किये जाने, औषधियों का नुस्खा लिखने का अधिकार दिये जाने, पदों के सृजन के मानक में संशोधन किये जाने सहित संवर्ग की अन्य लंम्बित मोंगों को शीघ्र पूरा किये जाने की सरकार से माँग की। उपस्थित फार्मेसिस्ट समुदाय ने इस बात पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया कि शासन एवं महानिदेशालय स्तर पर अधिकारियों की उदासीनता के कारण लम्बे समय से संगठन से वार्ता नहीं की जा रही है, जिस कारण समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है।

धरने पर उपस्थित फार्मासिस्टों ने यह निर्णय लिया कि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उप्र के 24 सूत्रीय मांग पत्र पर यदि सकारात्मक निर्णय लेकर शासनादेश निर्गत नहीं किये जाते हैं तो जनपद के फार्मासिस्ट संवर्ग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी प्रान्तीय नेतृत्व के आ‌ह्वाहन पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आन्दोलन करेंगे। इस दौरान अध्यक्ष एके कनौजिया, मंत्री अनिल कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार, संरक्षक आशुतोष अवस्थी, रघुवंश सिंह, इन्द्र कुमार अवस्थी, संजीव कुमार जायसवाल, आदित्य कुमार वर्मा, अरुण सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव

Share this story