हाईवे से जोड़ने वाली सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनवाएं - मृदुल

WhatsApp Channel Join Now
हाईवे से जोड़ने वाली सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनवाएं - मृदुल


हाईवे से जोड़ने वाली सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनवाएं - मृदुल


महोबा, 2 अगस्त (हि.स.)। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। बैठक मेंं जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय पर ध्यान देते हुए दुर्घटना बाहुल्य स्थानों को चिन्हित करने व स्पीड ब्रेकर बनवाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि हाईवे से जोड़ने वाली सड़कों पर हाईवे से पहले स्पीड ब्रेकर बनवाए, वहां पर आवागमन के दाैरान वाहन की गति धीमी हो सके। सड़क दुर्घटना में संभावित ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए साइनिज बोर्ड लगवाए जाए।

बैठक में यातायात प्रभारी ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि एक जुलाई से 31 जुलाई तक 2729 चालान िबना हेल्मेट के , 211 चालान सीट बेल्ट में, ओवर स्पीड में सात चालान किए गए। हेल्मेट में 525 के सापेक्ष 510 चालान किये गये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व राम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह, अधिशाषी अभियंता लोनिवि, समाजसेवी राम गुप्ता, नेहा चंसोरिया, शिव कुमार गोस्वामी सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story