बच्चे शिक्षित होंगे,तो आगे चल कर घर-परिवार और समाज के लिए उपयोगी होंगे: अनिल यादव
वाराणसी,19 मार्च (हि.स.)। फिट इंडिया ब्रांड एम्बेसडर और पर्वतारोही अनिल कुमार यादव ने कहा कि गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करना पुण्य का कार्य है। बच्चे शिक्षित होंगे, तो ही आगे चल कर घर-परिवार और समाज के लिए उपयोगी साबित होंगे। अनिल यादव मंगलवार को भारत चाइल्ड केयर फाउंडेशन ट्रस्ट की ओेर से राजघाट में चलाए जा रहे गरीब बच्चों की पाठशाला में बच्चों का उत्साह बढ़ा रहे थे। अनिल यादव ने बच्चों को किसी भी हाल में पढ़ाई न छोड़ने के लिए प्रेरित किया। वेटलिफ्टिंग की खिलाड़ी साक्षी ने ट्रस्ट के कार्य की सराहना की।
ट्रस्ट के संचालक अधिवक्ता सुरेश प्रताप ने बताया कि पिछले सात वर्षो से राजघाट में गरीब बच्चों के लिए पाठशाला चला रहे है। यहां बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाया जाता है। गरीब परिवारों के लगभग 50 बच्चे यहां पढ़ रहे हैं। अधिकांश बच्चे मजदूर परिवार के हैं,जिनके लिए कापी,किताबों की व्यवस्था संस्था करती है। उन्होंने बताया कि बच्चों को पढ़ाने के साथ ही आर्ट एड क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जाता है। सप्ताह में तीन दिन आर्ट एंड क्राफ्ट की कक्षा चलती है। इसका उद्देश्य है कि बच्चे पढ़ाई के साथ रचनात्मक कार्यों से भी जुड़े रहें। बच्चे कुछ सीखेगे, तो उनकी प्रतिभा में निखार आएगा।
पाठशाला में खिलाड़ियों के आगमन पर सुरेश ,सुभाष दीक्षित,धीरेन्द्र सिंह,अजय चौरसिया,विकाश,अंकित, रवि,सूरज, आर्यन,काजल,सुभाष दीक्षित आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।