आईसीएसई बोर्ड परीक्षा: जीएचएस की अर्शिया को देश में मिला चौथा स्थान

आईसीएसई बोर्ड परीक्षा: जीएचएस की अर्शिया को देश में मिला चौथा स्थान
WhatsApp Channel Join Now
आईसीएसई बोर्ड परीक्षा: जीएचएस की अर्शिया को देश में मिला चौथा स्थान


प्रयागराज, 06 मई (हि.स.)। सिविल लाइन स्थित गर्ल्स हाईस्कूल एंड कॉलेज (जीएचएस) की छात्रा अर्शिया शरीफ ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में देश में चौथा स्थान प्राप्त कर प्रयागराज का नाम रोशन किया है।

सोमवार को जारी हुए नतीजे में अर्शिया को सामाजिक विज्ञान में 99, अंग्रेजी 97 और राजनीति शास्त्र और इतिहास में 100 में से 100 अंक मिले हैं। इन्होंने ओवरऑल 99 फीसदी अंक के साथ सफलता का इतिहास रचा है।

जनरल मर्चेंट की दुकान चलाने वाले पिता की इस बेटी का ख्वाब भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में जाकर देश की सेवा करने का है। अर्शिया का कहना है अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। इससे आत्मविश्वास जागता है। जब तक मंजिल तक न पहुंच जाएं, तब तक धैर्य से परिश्रम करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story