उप्र में आईएएस अधिकारियों का तबादला, पुलकित खरे हुए प्रतिक्षारत
लखनऊ, 12 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में ग्रेटर नोएडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) पुलकित खरे को प्रतिक्षारत कर दिया गया है।
शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार आवास विकास विभाग के विशेष सचिव सुनील कुमार सिंह को ग्रेटर नोएडा का नया एसीईओ नियुक्त किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा के विशेष सचिव पद पर स्थानांतरणाधीन सुखलाल भारती का का तबादला निरस्त कर दिया गया है। वह एपीसी शाखा में विशेष सचिव बने रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।