जनता के दर पर जाकर जीतूंगी जंग: नसीम सोलंकी

WhatsApp Channel Join Now
जनता के दर पर जाकर जीतूंगी जंग: नसीम सोलंकी


कानपुर, 09 अक्टूबर (हि.स.)। कोर्ट कचहरी लेकर हर जगह पर खूब मेहनत की, लेकिन विधायक जी (इरफान सोलंकी) को कोई राहत नहीं मिल सकी। अब उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने मुझे सीसामऊ विधानसभा सीट से टिकट दिया है और पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी। यह चुनाव हमारे लिए लड़ाई की आखिरी सीढ़ी है और जितनी मेहनत हो सकती है उससे कहीं ज्यादा करके जनता के दर पर जाकर जीत दर्ज करूंगी। यह बातें बुधवार को मीडिया से सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में सपा की उम्मीदवार व पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने कही।

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर छह उम्मीदवारों के नामों का एलान बुधवार को कर दिया। इसमें कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट भी है जो सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी को सात साल की सजा होने के बाद रिक्त हुई है। इस सीट पर पार्टी ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवार बनने की घोषणा होते ही नसीम सोलंकी फूट—फूट कर रोने लगीं और कहा कि हम कमजोर नहीं हैं। कमजोर होते तो बहुत पहले भाग जाते। टिकट मिलना खुशी की तो बात है ही , पर यह संघर्ष की लड़ाई है। हम आज के लिए भी तैयार थे और आने वाले वक्त के लिए भी तैयार हैं। यह चुनाव सिर्फ विधायक जी (इरफान) का चुनाव है और उन्होंने चार बार व उनके पिता हाजी मुश्ताक सोलंकी ने इस क्षेत्र से दो बार जीत दर्ज की है। क्षेत्र में पति और ससुर ने बिना भेदभाव के विकास कराया और सब के दुख-सुख में सदैव उपस्थित रहे। इसलिए क्षेत्र की जनता आज भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। आगे कहा कि कल ही महाराजगंज जेल में विधायक जी से मुलाकात हुई थी और उनसे दुआएं लेकर आई हूं। उन्होंने सबसे पहले बताया था कि तुम्हारा नाम एक दो दिन में सामने आ जाएगा। वहीं नसीम का नाम सामने आते ही समर्थकों की भीड़ उनके आवास पर बधाई देने के लिए जुटने लगी है।

आर्यनगर सीट से सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी ने कहा कि नसीम सोलंकी का नाम आते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। नसीम नारी शक्ति का प्रतीक बनकर अपने परिवार के संघर्ष को सफलता की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगी। सीसामऊ में सोलंकी परिवार के प्रति लोगों में संवेदनाएं हैं और नसीम का नाम घोषित होते ही जीत की मुहर लग गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story