मेरे नाम से वायरल वीडियो की जांच तक नहीं लड़ूंगा चुनाव : उपेन्द्र रावत
लखनऊ, 04 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में बाराबंकी सीट से भाजपा के उम्मीदवार उपेन्द्र रावत ने अपने वायरल वीडियो पर मीडिया से कहा कि मेरे नाम से वायरल वीडियो की जांच होने तक मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं।
भाजपा उम्मीदवार उपेन्द्र रावत कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता नहीं है। वीडियो को एआई तकनीक से तैयार किया गया है। राजनीतिक विरोधी लोगों ने इसे तैयार किया है। वीडियो बनाने वाले के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस की जांच होने तक वह कुछ भी नहीं कहेंगे और न ही चुनाव ही लड़ूंगा। जिससे मेरी छवि पर कोई प्रश्नचिन्ह ना लग सके।
उपेन्द्र रावत के वायरल वीडियो की सत्यता की जांच अब बाराबंकी पुलिस कर रही है। वीडियो में एक होटल के कमरे में युवती संग जो व्यक्ति दिखायी दे रहा है, उस व्यक्ति को ही उपेन्द्र रावत बताया जा रहा है। उपेन्द्र रावत अभी तक बाराबंकी के सांसद रहे और कई बार भाजपा ने उनके ऊपर भरोसा जताते हुए पहली सूची में उनका नाम घोषित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।