देश का पहला हाइड्रोजन जलयान पहुंचा मल्टी-मॉडल टर्मिनल राल्हपुर, लंगर डाला

WhatsApp Channel Join Now
देश का पहला हाइड्रोजन जलयान पहुंचा मल्टी-मॉडल टर्मिनल राल्हपुर, लंगर डाला


—दो मंजिले जलयान के अंदर सजावट, रंगरोगन होगा,किराया और रूट भी निर्धारित होगा

वाराणसी,15 जुलाई (हि.स.)। देश के पहले हाइड्रोजन जलयान ने रामनगर राल्हपुर स्थित मल्टी-मॉडल टर्मिनल पर लंगर डाल दिया है। जून माह के अंतिम सप्ताह में कोलकाता से चला हाइड्रोजन जलयान जलमार्ग-1 हल्दिया- वाराणसी रूट से रविवार शाम को नमोघाट पर पहुंच गया। देर शाम जलयान को मल्टी-मॉडल टर्मिनल राल्हपुर लाया गया। कोच्चि शिपयार्ड से समुद्री मार्ग से होते हुए जलयान कोलकाता पहुंचा था। मल्टी-मॉडल टर्मिनल पर जलयान के अंदर सजावट, रंगरोगन आदि के कार्य को पूरा किया जाएगा। भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार जलयान को काशी से चुनार वाया प्रयागराज तक चलाने की तैयारी है। हाइड्रोजन जलयान का संचालन पर्यटन विभाग की ओर से किया जाएगा। किराया और रूट भी निर्धारित होगा। खास बात यह है कि हाइड्रोजन ऊर्जा से चलने वाले इस जलयान से गंगा में प्रदूषण नहीं होगा। कोच्चि शिपयार्ड में इसे तैयार किया गया है। दो मंजिले इस जलयान में यात्रियों को अनूठा अनुभव होगा। हाइड्रोजन से भरे सिलिंडर से इसका संचालन किया जाएगा। इसके लिए प्लांट भी लगाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story