गाजियाबाद: पति ने पत्नी को तलवार से काट डाला, आरोपित हिरासत में
गाजियाबाद, 19 दिसम्बर (हि.स.)। भोजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की तलवार से काटकर हत्या कर दी। विवाद सिर्फ इतना था कि चाय लाने में थोड़ी से देर होने पर दोनों में विवाद हुआ था। बेटे ने पिता द्वारा मां की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि ग्राम फजलगढ़ में धर्मवीर सब्जी विक्रेता है। उसके परिवार में पत्नी सुंदरी (50) और छह बच्चे हैं। मंगलवार की सुबह पति ने अपनी पत्नी सुंदरी को चाय बनाने के लिए कहा। चाय लाने में थोड़ी देर होने पर दोनों में कहासुनी हो गई। इस पर धर्मवीर गुस्से में आ गया और उसने तलवार से पत्नी सुंदरी की गर्दन एवं शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी है। चीख सुनकर बच्चे मौके पर पहुंचे तो आरोपित ने उन पर भी हमला किया, लेकिन वो किसी तरह से बच गए हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर धर्मवीर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से तलवार भी बरामद किया है। धर्मवीर मूलरूप से मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव कलंजरी का रहने वाला है। बीस साल पहले यहां भोजपुर के गांव फजलगढ़ में आकर रह रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।