पत्नी और ​बच्चों के वियोग में युवक ने फांसी लगा दी जान

WhatsApp Channel Join Now
पत्नी और ​बच्चों के वियोग में युवक ने फांसी लगा दी जान


औरैया, 04 नवम्बर (हि.स.)। जिले के दिबियापुर कस्बे में मंगलवार को एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी और बच्चों के वियोग में उसने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिबियापुर थाना प्रभारी रुद्र ​त्रिपाठी ने बताया कि कैलाश बाग में रहने वाले ब्रजेंद्र प्रताप सिंह (45) ने फांसी लगाकर जान दी है। पांच साल पहले उनकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी। इसके बाद से वह अवसाद में रहने लगे। कुछ वर्षों से नियमित रूप से शराब का सेवन भी करने लगे थे। ब्रजेंद्र सोमवार को भी शराब पीकर घर आया था। मंगलवार सुबह जब उसके कमरे का दरवाजा देर तक नहीं खुला तो किरायेदारों को शक हुआ। उन्होंने अंदर झांककर देखा तो ब्रजेंद्र का शव फंदे से लटका हुआ था। किरायेदाराें ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस और इटावा में रहने वाले उनके भाई को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मामले की जांच कर रही है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story