लखनऊ में पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ में पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली


लखनऊ, 04 अक्टूबर (हि.स.)। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली है। पति का शव फांसी के फंदे से लटका मिला तो वहीं पत्नी की लाश फर्श पर पड़ी थी। दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

चिनहट थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी रोहित कपूर ने बताया कि उनके बहनोई अमित आर्य (45) और बहन मोनिका अरोड़ा (47) गूंगा बहरा स्कूल के पास रहती थी। कुछ समय पहले बहन की किडनी में इंफेक्शन हो गया था, जिस कारण पेट में पानी भर गया था। उसका इलाज चल रहा था। इससे परेशान होकर बहन—बहनोई ने आत्महत्या कर ली है। बहन का शव बेड पड़ा हुआ और मुंह से झाग आ रहा था। बहनोई की लाश फांसी के फंदे से लटक रही थी। मुंह से झाग निकल रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच की तो मौके से शराब की बोतल और जहरीला पदार्थ मिला है।

घटना की जानकारी पहुंचे एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक की जांच और परिवार से जाे पता चला है उससे प्रथम दृष्टया यह बात निकल कर आ रही है कि बीमारी और माली हालत खराब होने के चलते यह घटना हुई हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story