गृहक्लेश के चलते पति-पत्नी ने लगाई फांसी
सहारनपुर, 03 अगस्त (हि.स.)। रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र में शनिवार को पति-पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। युवक ने दो शादी की थी। पहली पत्नी से उसे चार बच्चे और दूसरी पत्नी से संतान नहीं थी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
राम मनिहारनपुर थाना क्षेत्र स्थित कबीरपुरा गांव में रहने वाले पंकज (45) अपनी दूसरी पत्नी वर्षा (21) के साथ गांव के पास ही अलग मकान बनाकर रह रहा था। वहीं, पंकज की दूसरी पत्नी चार बच्चों को लेकर गांव में रह रही थी। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि पंकज और दूसरी पत्नी वर्षा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच की।
मृतक के भाई ने बताया कि फांसी लगाने से पहले पंकज ने फोन पर सूचना दी थी कि उसके जाने के बाद वह उसकी पहली पत्नी और चार बच्चों का ध्यान रखें। फोन कॉल कटते ही भाई दौड़कर कमरे में गया तो देखा कि पंकज और उसकी पत्नी का शव फांसी पर लटका हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिवार से पूछताछ की तो पता चला कि गृह क्लेश के चलते दम्पति ने यह कदम उठाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।