पंचायत में तीन तलाक देकर पति फरार, एसएसपी से शिकायत
मेरठ, 29 फरवरी (हि.स.)। टीपीनगर थाना क्षेत्र में भरी पंचायत में पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया और इसके बाद फरार हो गया। थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर महिला ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई।
टीपीनगर थाना क्षेत्र के मलियाना की इस्लामनगर निवासी रूबी गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से शिकायत करते हुए बताया कि उसका निकाह चार साल पहले गाजियाबाद निवासी अशरफ के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। इसके चलते उसने पति सहित अन्य ससुराल वालों के ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। 15 जनवरी को रिश्तेदारों ने रूबी केघर पर एक पंचायत बुलाई, जिसमें पति अशरफ ने डेढ़ लाख रुपये लेकर रूबी पर खुद को छोड़ देने का दबाव बनाया। जब रूबी पति के साथ ही रहने की बात पर अड़ी रही तो भरी पंचायत में अशरफ उसे तीन तलाक देकर परिवार समेत फरार हो गया। उसने थाना पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी।
एसएसपी ने इस मामले में थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। टीपीनगर इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह के अनुसार, महिला की शिकायत पर चौकी इंचार्ज को जांच सौंपी गई है। जांच के आधार पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।