दो शादी कर पति हुआ फरार, न्याय के लिए भटक रही पत्नियां
जालौन, 04 सितम्बर (हि.स.)। जिला जालौन के मुख्यालय उरई में बुधवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने दो शादियां कर ली। इसके बाद उसने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी को घर से निकाल दिया। उसकी पहली और दूसरी पत्नी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर डीएम से इसकी शिकायत की है।
विनीता और पूजा ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं, लेकिन उसके पति जितेंद्र ने धोखाधड़ी कर दूसरी शादी कर ली। अब ससुराल के लोगों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया है। मेरा पति तीसरी शादी करना चाहता था, लेकिन दोनों पत्नियों ने उसको रुकवा दिया। पत्नियों ने अपने पति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।