पत्रकारिता में रोजगार के बृहद अवसर: प्रो. शाह अयाज सिद्दीकी
कानपुर, 02 मार्च (हि.स.)। पत्रकारिता किसी भी समाज की सच्चाई है। इसके बारे में कुछ भी अभिव्यक्त किया जाये, लेकिन समाज के लिए नाक, कान, आंख की भूमिका में आज भी पत्रकारिता का स्थान विशिष्ट है। एक सफल पत्रकार के लिए समाज को समझना बहुत जरूरी है। जब तक उसे समाज की समझ नहीं होगी अभिव्यक्ति में जनरुचि का समावेश नहीं हो पायेगा। जनरुचि बिना कोई भी सूचना समाचार नहीं हो सकता है और वर्तमान में पत्रकारिता में रोजगार के बृहद अवसर हैं। यह बातें शनिवार को सीएसजेएमयू में आईसीएन इंटरनेशनल मीडिया समूह के प्रधान संपादक प्रो. शाह अयाज सिद्दीकी ने कही।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में शनिवार को रिस्पांसिबल जर्नलिज्म इन डिजिटल एरा विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. शाह अयाज सिद्दीकी, प्रधान संपादक आईसीएन इंटरनेशनल मीडिया समूह थे। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में सफल होने के लिए कुछ अलग करने का जज्बा होना जरूरी है। वर्तमान समय तकनीकी का है जिससे भाषायी बाध्यता अभिव्यक्ति के लिए आड़े नहीं आती है। हम सभी डिजिटल युग में है, अतः हमें अपने देश के साथ अंतर्राष्ट्रीय खबरों को भी प्रमुखता देनी चाहिये। क्योंकि इसी से हम खुद को बड़े कैनवास पर उकेरने का कार्य कर सकते है। कार्यक्रम में बालीवुड फिल्मों में बतौर निदेशक कार्य कर रहे फजल नबी खान छात्रों से फिल्मी कॅरियर के बारे में चर्चा की। विभागाध्यक्ष डाॅ. योगेन्द्र पाण्डेय ने अतिथियों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर कार्यक्रम के डाॅ. जीतेन्द्र डबराल, डाॅ. रश्मि गौतम, डाॅ. ओम शंकर गुप्ता, डाॅ. विशाल शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. दिवाकर अवस्थी ने भी संबोधित किया। इस बीच छात्रों ने अतिथि वक्ताओं से विभिन्न सवालों के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। कार्यक्रम का संचालन एमएजेएमसी की छात्रा अंजीना हसन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन बीएजेएमसी की छात्रा सौम्या मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विभाग के विभिन्न छात्र छात्राओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।