बांग्लादेशी बताकर मारपीट मामले में पिंकी चौधरी व बादल को जेल

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेशी बताकर मारपीट मामले में पिंकी चौधरी व बादल को जेल


गाजियाबाद, 11 अगस्त (हि.स.)। पुलिस ने रविवार को हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष प‌िंकी चौधरी और समर्थक बादल को भारी सुरक्षा के बीच डयूटी मजिस्ट्रेट आदर्श कुमार के समक्ष पेश ‌किया। जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इस मामले उप निरीक्षक संजीव कुमार की ओर से हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के साथ 15 से 20 समर्थकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा - 191 (2), 354, 115 (2), 117 (4), 299 और 324 (5) के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार देर रात पिंकी चौधरी और उसके एक समर्थक बादल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। दोनों पर गुलधर इलाके में झुग्गी में रहे लोगों को बंगलादेशी बताते हुए हमला करने का आरोप था। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस जांच में कोई बंगला देशी नहीं मिला था।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story