कैसे तय करें किसान से निर्यातक तक का सफर, क्षमता संवर्धन एवं क्रेता-विक्रेता कार्यक्रम 14 फरवरी को
- कृषि की नई उन्नत तकनीक के बारे में किसानों को देंगे जानकारी
मीरजापुर, 13 फरवरी (हि.स.)। कृषि निर्यात के लिए क्षमता संवर्धन एवं क्रेता-विक्रेता कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड सीखड में मंगरहां स्थित सागा सिटी लॉन में 14 फरवरी को सुबह नौ बजे से किया जाएगा। जनपद के किसानों को कृषि की नई उन्नत तकनीक तथा एक किसान से निर्यातक तक का सफर कैसे तय करें, की जानकारी दी जाएगी।
केंद्रीय राज्यमंत्री एवं जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल रोजगार व व्यापार की वृद्धि एवं जनपदवासियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई-नई योजनाएं जनपद में लाने के लिए हमेशा प्रयासरत रही हैं। इसी के क्रम में कृषि निर्यात के लिए क्षमता संवर्धन एवं क्रेता-विक्रेता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जनपद के किसानों को कृषि की नई उन्नत तकनीक एवं एक किसान से निर्यातक तक का सफर कैसे तय करें, यह बताने के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।