आवास विकास के अधिकारियों ने रुकवाया नगर निगम कार्यालय का कार्य
मेरठ, 04 नवम्बर (हि.स.)। नई सड़क शास्त्री नगर स्थित जमीन पर नगर निगम अपना कार्यालय बना रहा है। शनिवार को इस जमीन को अपनी बताते हुए आवास एवं विकास परिषद के अधिकारियों ने कार्य रुकवा दिया। इसे लेकर वहां पर हंगामा हुआ।
नई सड़क स्थित जमीन पर नगर निगम द्वारा अपने कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। शनिवार को आवास एवं विकास परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस जमीन का मालिकाना हक आवास विकास का बताया। अधिकारियों ने नगर निगम के कार्यालय के कार्य को रुकवा दिया, जबकि इस जमीन को नगर निगम लंबे समय से अपनी बताता आ रहा है और अपने मुख्यालय का निर्माण कर रहा है।
आवास विकास द्वारा का रुकवाए जाने पर नगर निगम के अधिकारियों ने हंगामा किया। दोनों विभागों के अधिकारियों के बीच जमीन के स्वामित्व को लेकर बहस भी हुई। आवास एवं विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार के अनुसार, नई सड़क की जमीन आवास एवं विकास परिषद की है। इसके लिए मानचित्र भी आवास विकास ही पास करेगा, जबकि नगर निगम ने मानचित्र पास कराने के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण में आवेदन किया है। नगर निगम के अधिकारी इस बारे में जमीन के स्वामित्व के कागजात खंगलवा रहे हैं। जिला प्रशासन को भी मामले से अवगत करा दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।