घर में आग लगने से सिलेंडर फटा, ढहे मकान के मलबे में दबकर चार घायल

घर में आग लगने से सिलेंडर फटा, ढहे मकान के मलबे में दबकर चार घायल
WhatsApp Channel Join Now
घर में आग लगने से सिलेंडर फटा, ढहे मकान के मलबे में दबकर चार घायल


लखनऊ, 28 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में रविवार को खाना बनाने के दौरान लीकेज सिलेंडर गैस निकलने से आग लग गई। घर के लोग कुछ समझ पाते कि तेज धमाके के साथ एलपीजी सिलेंडर फट गया। इस हादसे में पूरा मकान ढह गया और मलबे में दबकर चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को ट्रामा सेंटर पहुंचाया।

चौक थाना क्षेत्र स्थित गाजी मंडी बजाजा के पास गुलाब कश्यप अपने सयुंक्त परिवार के साथ रहते हैं। रविवार को गुलाब की पत्नी पिंकी अन्य महिलाओं संग किचन में खाना बना रही थी। इसी दौरान लीकेज सिलेंडर में आग लग गई। कुछ ही पल में आग सिलेंडर तक पहुंची और तेज धमाके के साथ फट गया। हादसे में पूरा मकान ढह गया और मलबे के नीचे दब कर गुलाब के परिवार के सदस्य राजकुमार, पिंकी, विदिशा और जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गये।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां चारों का इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story