आतिथ्य उद्योग में भी तकनीकी के साथ हो रहा बदलाव: अमित
- होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों से मिले लैंडमार्क के जीएम
कानपुर, 06 अगस्त (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट विभाग में होटल लैंडमार्क के महाप्रबंधक अमित ने विद्यार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी तकनीक के चलते काम की प्रकृति बदल रही है और इसमें बेहतर करियर बनाया जा सकता है।
स्कूल के सभागर में उन्होंने विद्यार्थियों से बात करते हुये आतिथ्य कार्यबल के भविष्य के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि आतिथ्य उद्योग एक क्रांति के शिखर पर है, जो तकनीकी प्रगति, बदलती अतिथि अपेक्षाओं और कार्यबल जनसांख्यिकी में बदलाव से प्रेरित है। जैसे-जैसे होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य व्यवसाय स्वचालन, एआई और डिजिटल प्लेटफॉर्म अपना रहे हैं, काम की प्रकृति बदल रही है।
विभाग प्रभारी शिवांशु सचान ने बताया कि इस समय नई तकनीक चल रही है और यहां तक कि होटल प्रबंधन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग कर रहे हैं जो आतिथ्य क्षेत्र में बहुत अच्छी बात है। इस दौरान अंकित कुमार, ऐश्वर्या आर्य, असिस्टेंट प्रोफेसर सौरभ त्रिपाठी, अरविन्द चौहान व वंश, अंजलि, शोभित, साक्षी, तनु आदि छात्र उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।