लापरवाही बरतने पर अस्पताल सील, संचालक को नोटिस

WhatsApp Channel Join Now
लापरवाही बरतने पर अस्पताल सील, संचालक को नोटिस


फिरोजाबाद, 14 अगस्त (हि.स.)। बुखार से पीड़ित बालक की उपचार में लापरवाही से हुई मौत के 18 घंटे बाद फिरोजाबाद स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट की देखरेख में अस्पताल को सील कर दिया। इस दौरान नोडल अधिकारी एसीएमओ के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। मंगलवार की शाम को इस हॉस्पिटल में बुखार से पीड़ित बालक चंद्रशेखर उर्फ शेखर पुत्र महीपाल की उपचार के दौरान मौत हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मियाें ने जांच की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामबदन राम ने कर्मियाें की जांच के आधार पर नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉक्टर वीडी अग्रवाल काे वैष्णो हास्पिटल काे सील का आदेश दिया था। जिसके बाद एसीएमओ ने नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र के साथ माैके पर जाकर सील की कार्यवाही को सुनिश्चित कराया। कार्यवाही के दौरान हॉस्पिटल का कोई भी चिकित्सा अथवा संचालक मौके पर मौजूद नहीं मिला। डॉक्टर वीडी अग्रवाल ने बताया कि निरीक्षण जांच के बाद हॉस्पिटल सील हाे गया है। मामले की जांच करायी जा रही है। हास्पिटल संचालक को नोटिस जारी किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story