झांसी में एक सड़क हादसे में 02 भाइयों की मौत, बहन की हालत गंभीर

झांसी में एक सड़क हादसे में 02 भाइयों की मौत, बहन की हालत गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
झांसी में एक सड़क हादसे में 02 भाइयों की मौत, बहन की हालत गंभीर


















झांसी, 27 नवम्बर (हि.स.)। पूंछ थाना क्षेत्र में हाईवे पर बाइक सवार दो भाइयों समेत बहन को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई और बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों एरच में दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद वापस लौट रहे थे।

बड़ागांव निवासी 18 वर्षीय प्रियंका पुत्री बालकिशुन, उसका 14 वर्षीय भाई करन और ममेरा भाई 12 वर्षीय धर्मेंद्र कस्बा एरच में दरगाह पर चादर चढ़ाने गए हुए थे। वहां से लौटकर दोपहर बाद जब वह खिल्ली और पूंछ के बीच हाईवे पर थे तभी कानपुर से झांसी की ओर जा रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों भाईयों की मौके पर ही मौत हो गयी। बहन प्रियंका बाल-बाल बच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने दोनों के शवों को मुर्दाघर झांसी भेज दिया। वहीं प्रियंका को मोंठ सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story