बांदा में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर मौत, एक गंभीर

WhatsApp Channel Join Now

बांदा, 01 जून (हि.स.)। जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पचोखर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब नरैनी की ओर से आ रही मोटरसाइकिल (हीरो, नंबर UP 90 X 7489) गांव में दो दिन से खड़े एक खराब ट्रक (नंबर UP 70 GT 6473) से जा टकराई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर तीन युवक सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे को गंभीर चोटें आईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने तत्काल घायल युवक को अपनी वैन से सीएचसी अतर्रा पहुंचाया। मृतकों के शवों को भी एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।

हादसे के तुरंत बाद मृतकों की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी थी, लेकिन बाद में मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक नरैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पल्हरी के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान मिथलेश और अजीत के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम रज्जू बताया जा रहा है। तीनों युवक आपस में मित्र बताए जा रहे हैं।

घटना की अतर्रा थाना प्रभारी ने पुष्टि की है। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल, घटना की जांच जारी है और पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

Share this story